Sunday, 22 January 2012

Unka Hona

इन आँखों में उनके बस जाने के बाद
इस दिल के कहीं लग जाने के बाद
जिंदगी के रंगों में एक रंग और घुल गया
एक प्यार भरा नशा सर चढ़ गया

इस रोग के लग जाने के बाद
उनसे प्रीत हो जाने के बाद
मन के आँगन में एक कमल और खिल गया
इस सफ़र में एक हमसफ़र मिल गया

उनका साथ मिल जाने के बाद
उनके सपनो में खो जाने के बाद
मन की बगिया में फुल खिल गए
दिल और दिमाग में सिर्फ वो बस गए

उनकी चाहत को चाहने के बाद
उस मुस्कराहट पर मिट जाने के बाद
मेरी मुस्कराहट और महक गयी
जीवन में उनकी खुशबू बस गयी

इस खुशबू के बस जाने के बाद
उनके ही उनके ख्यालो में खो जाने के बाद
जीवन रस में प्रेम रस और खुल गया
मेरे ह्रदय पर उनका महल बन गया

उनके महल के बन जाने के बाद
उनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद
बस अब उनका यूँही इन्तजार रहता है
बस उनके मिल जाने के बाद

No comments:

Post a Comment