इन आँखों में उनके बस जाने के बाद
इस दिल के कहीं लग जाने के बाद
जिंदगी के रंगों में एक रंग और घुल गया
एक प्यार भरा नशा सर चढ़ गया
इस रोग के लग जाने के बाद
उनसे प्रीत हो जाने के बाद
मन के आँगन में एक कमल और खिल गया
इस सफ़र में एक हमसफ़र मिल गया
उनका साथ मिल जाने के बाद
उनके सपनो में खो जाने के बाद
मन की बगिया में फुल खिल गए
दिल और दिमाग में सिर्फ वो बस गए
उनकी चाहत को चाहने के बाद
उस मुस्कराहट पर मिट जाने के बाद
मेरी मुस्कराहट और महक गयी
जीवन में उनकी खुशबू बस गयी
इस खुशबू के बस जाने के बाद
उनके ही उनके ख्यालो में खो जाने के बाद
जीवन रस में प्रेम रस और खुल गया
मेरे ह्रदय पर उनका महल बन गया
उनके महल के बन जाने के बाद
उनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद
बस अब उनका यूँही इन्तजार रहता है
बस उनके मिल जाने के बाद
No comments:
Post a Comment