Tuesday, 2 May 2017

सोचा ना था...

कोई इतनी दूर होकर भी इतना पास होगा ये सोचा ना था
कोई एक अपना भी इस दुनिया में ख़ास होगा ये सोचा ना था

तेरे होने से इस दिल को एक वजूद मिला है
ना चाहते हुए भी दिल में एक कमल खिला है

तेरी ही तेरी यादें बसती हैं यहाँ मेरे दिल में
तुझको ही तुझको ढूंढती हूँ हर महफ़िल में

तेरी मेरी यारी ये रंग लाएगी एसा सोचा ना था
मुझे कोई Valinetine विश कर दे ये होना ना था

तेरे होने से मेरी दुनिया ही रंगीन हो गयी
मेरी तान्हानियाँ ग़मगीन हो गयी

तनहा होकर भी अकेली कहाँ हूँ में
तू हरदम मेरे साथ होता है, मेरे दिल के पास होता है

ये समझाना ना मुमकिन है कि आज मेरा दिल क्या कह रहा है
बस ये समझ लीजिये बड़ी ही जोरो से धड़क रहा है

आप मिल गयें हैं मुझे तो सब कुछ मिल गया है
मेरी तनहा सी जिंदगी को एक साथी मिल गया है

तेरे सपनो को पूरा करने के लिए हद्दो से गुज़र जाऊँगी
तू चिंता ना करना, मर कर भी तेरी खुशियाँ ले आऊँगी....

No comments:

Post a Comment