बचपन में सुनते थे परियो वाली कहानी
उसमे होता था एक राजा और उसकी एक रानी
राजकुमारी के सपनो में होता था एक राजकुमार
जो अंत में जीत ही जाता था हरा कर सारी हार
सच्ची लगती थी सारी कहानियां
सुनते थे जो दादी नानी की जुबानियाँ
लगता था एक दिन कोई आएगा सफ़ेद घोड़े पर होकर सवार
ले जायेगा वो भी हमें करवा कर सोलह श्रृंगार
बड़े हुए तो उन कहानियो का मर्म जाना
नही उनमे कोई सच्चाई ये पहचाना
नहीं होता कोई राजकुमार
नहीं आता वो सफ़ेद घोड़े पर होकर सवार
वो किस्से कहानियों की बातें थीं
हमें बहला कर सुलाने की राहें थीं
नहीं यकीन आता प्यार पर
सब दगियानुसी बातें हैं
अब प्रेक्टिकल जमाना आया है
एस एम् एस पर प्यार दोहराया जाता है
मोबाइल गेनेरातिओं है, आज लगाव, कल इजहार
फिर इकरार, फिर ब्रेक-अप कर अपना पीछा छुड़ाना है
राजा-रानी को खबर नहीं होती
राजकुमारी कब जागती, कब है सोती
भाग दौड़ की दुनिया में
सच से दूर सपनो के करीब हो गए
पैसो के अमीर
दिल से गरीब हो गए
पैसो के अमीर
दिल से गरीब हो गए
उसमे होता था एक राजा और उसकी एक रानी
राजकुमारी के सपनो में होता था एक राजकुमार
जो अंत में जीत ही जाता था हरा कर सारी हार
सच्ची लगती थी सारी कहानियां
सुनते थे जो दादी नानी की जुबानियाँ
लगता था एक दिन कोई आएगा सफ़ेद घोड़े पर होकर सवार
ले जायेगा वो भी हमें करवा कर सोलह श्रृंगार
बड़े हुए तो उन कहानियो का मर्म जाना
नही उनमे कोई सच्चाई ये पहचाना
नहीं होता कोई राजकुमार
नहीं आता वो सफ़ेद घोड़े पर होकर सवार
वो किस्से कहानियों की बातें थीं
हमें बहला कर सुलाने की राहें थीं
नहीं यकीन आता प्यार पर
सब दगियानुसी बातें हैं
अब प्रेक्टिकल जमाना आया है
एस एम् एस पर प्यार दोहराया जाता है
मोबाइल गेनेरातिओं है, आज लगाव, कल इजहार
फिर इकरार, फिर ब्रेक-अप कर अपना पीछा छुड़ाना है
राजा-रानी को खबर नहीं होती
राजकुमारी कब जागती, कब है सोती
भाग दौड़ की दुनिया में
सच से दूर सपनो के करीब हो गए
पैसो के अमीर
दिल से गरीब हो गए
पैसो के अमीर
दिल से गरीब हो गए